Thursday, December 31, 2015

मोदी ने दिल्ली-मेरठ सुपर हाइवे का किया शिलान्यास, 45 मिनट में पूरी होगी दूरी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है. मोदी ने दिल्ली-डासना- मेरठ 14 लेन के एक्सप्रेस का शिलान्यास कर ये बड़ा तोहफा दिया. मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये हाइवे रफ्तार तो देगी, लेकिन प्रदूषण कम होगा.
खास बात ये है कि इस इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए.
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस दिल्ली के निजामुद्दीन पुल से शुरू होगा. और एनएच 24 पर डासना तक जाएगा और डासना से मेरठ के लिए नया रास्ता बनेगा. एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी ढाई घंटे से घंटकर 45 मिनट हो जाएगी.
डासना से एक नए रास्ते का निर्माण होगा. जो सीधे मेरठ तक जाएगा. इस एक्सप्रेस वे का काम 4 चरणों में होगा.
पहला चरण निजामुद्दीन पुल से यूपी बार्डर का होगा, दूसरा चरण – यूपी बार्डर से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ तक और चौथा चरण डासना से मेरठ का होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 2 हजार 809 करोड़ रुपये होगी.
14 लेन के इस एक्सप्रेस में 6 लेन का एक एक्सप्रेसवे होगा, दोनों ओर 4-4 लेन का नेशनल हाईवे होगा और साथ ही दोनों साईड एक-एक साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा.
सरकार का दावा है कि ये पूरा प्रोजेक्ट ढाई साल में पूरा हो जाएगा.

0 comments: